पूरी दुनियां में मशहूर शिवनाथ और शिवराम दो जुड़वा भाई दुनियां को कहा अलविदा।

Nbcindia24/छत्तीसगढ़ के चर्चित जुड़वा भाइयों की मौत हो गयी है। बलौदाबाजार के खैन्दा गांव के रहने वाले जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत को कई लोग शंका के आधार पर आत्म हत्या कह रहे थे । बचपन से शरीर से जुड़े दोनों भाइयों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है। दोनो भाई इलाके और छत्तीसगढ़ में ही नहीं देश भर में चर्चित थे। अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से काफी दूर दूर से लोग उन्हें देखने के लिए आते थे। घटना की जानकारी लवन चौकी को मिलते ही पुलिस मौके पर फिलहाल पहुंची कर आस पास व परिजन से पूछने पर तबियत खराब होना बताया, जिससे उसकी सामान्य मौत हुई । आपको बता दे शिवराम और शिवनाथ सोशल मीडिया में काफी चर्चित जुड़वा भाइयों की स्टोरी कई नेशनल और अंतरराष्ट्रीय टीवी शो में चली थी । स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन भाइयों पर रिसर्च भी किया था। कई बार दोनों को शरीर से अलग करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन शारिरीक बनावट की जटिलताओं की वजह से उन्हें अलग नहीं किया जा सका। मेला एवं प्रदर्शनों में यह दोनों जुड़वा भाई आकर्षक का केंद्र रहते थे तथा इन्हें देवी की शक्ति के रूप में भी लोग देखते थे।

 

Nbcindia24

You may have missed