nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर NSUI वुमन लीडरशिप प्रोग्राम “लीड लाइक इंदिरा गांधी जी” कार्यक्रम की शुरुवात करने छत्तीसगढ़ आगमन पर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी का रायपुर राजीव भवन के सामने भव्य स्वागत NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर छात्र नेता रुहाब मेमन ,भरत देवांगन के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों के साथ किया गया
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व NSUIप्रदेश महासचिव चमन साहू जी ,आफ़ताब मेमन जी ,सुमित राय फैजल खान , कैलाश , अभय बाम्बेश्वर ,तरुण देशमुख दीपक साहू योगेश राजपूत दिनेश पंकज वाधवानी मोहिद खान तमेश पटेल अनिल उइके ,निखिल कड़पति ,हेमंत पटेल ,कुलदीप साहू ,आयुष दुबे,दीपक कुमार ,देव साहू ,पिंटू ,अक्षय आदि सैकड़ो के संख्यामें NSUI के साथी उपस्तिथ रहे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त