nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शनिवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रेमलता चंदेल के नेतृत्व में राजहरा शहर एवं ग्राम कुसुमकसा के अस्थायी फटाका व्यापारियों की बैठक ली गई,जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की, तहसीलदार
विनय देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजहरा, निरीक्षक टीएस. पट्टावी तथा फटाका व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, फटाका लायसेंसी विजय अग्रवाल, सरीपल्ली राजकुमार,रोहित कुमार अग्रवाल, दिनेश जायसवाल, जाकिर मोहम्मद, सुरेश कुमार उदासी, अखिलेश गुप्ता,प्रमोद कुमार अग्रवाल, अशोक लोहिया, छोटमल चोपड़ा, बेनीमाधव जायसवाल, अब्दुल कादर,किशोर बाफना, सुरेन्द्र चौधरी, महावीर कुमार बाफना, अरूण कुमार जैन, सुनील सोनी, सुरेश जायसवाल, मयुर वाधवानी एवं विकास गुप्ता शामिल हुए। एस.डी.एम. राजहरा द्वारा मीटिंग में उपस्थित फटाका लायसेंसियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 केदिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान हाई स्कूल ग्राउण्डनं. 02 दल्लीराजहरा एवं कुसुमकसा बाजार में फटाखा विक्रय करने, सुरक्षा की दृष्टि से शीजफायरउपलब्ध रखने, फटाखो का भण्डारण में सावधानी बरतने, तथा लायसेंस के शर्तों के पालन करने के निर्देश दिया गया, साथ ही अत्यधिक विस्फोट जनित फटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रेमलता चंदेल के नेतृत्व में राजहरा शहर एवं ग्राम कुसुमकसा के अस्थायी फटाका व्यापारियों की बैठक ली गई,

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम