Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ऑल इण्डिया प्रोफेशनल कांग्रेस के इंचार्ज जरिता लैतफलांग एवं प्रदेश अध्यक्ष श्क्षितिज चंद्राकर का बालोद जिला के दल्ली राजहरा मे प्रथम आगमन पर जिला प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की ईस्ट जोन कॉर्डिनेटर जरिता लैतफलांग, छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बालोद प्रोफेशनल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास भेंडिया जी ने किया।
मंचस्थ अतिथि में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतुष भारद्वाज , मीडिया प्रभारी दीप सारस्वत नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ,,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , कोमेश कोर्राम व गोपाल प्रजापति , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिरोमणि माथुर व संगीता नायर ,अनिल लोढ़ा,हस्तीमल सांखला ,नपा अध्यक्ष लोहारा लोकेश्वरी साहू,काशीराम निषाद, रवि जायसवाल , प्रशांत बोकड़े ,सुरेंद्र भेंडिया थे।मुख्य अतिथि ज़रिता ने अपने उदबोधन के दौरान क्षेत्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया,तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर आगे बढ़ने की बात कही साथ ही ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की योजना के बारे में जानकारी दी एवं आगे आकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने अपने उध्बोधन के दौरान सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने तथा क्षेत्र के विकास में कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन विवेक मसीह व आभार प्रदर्शन कैलाश सिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री रतिराम कोसमा, रुखसाना बेगम,चंपा साहू, जेबा कुरैशी,राजेश्वरी ठाकुर,हरिश साहू,रविकांत देशमुख, शोएब रजा, शुभम गावड़े,सुदामा शर्मा,भरत देवांगन,प्रकाश शर्मा,नवीन कथूरिया, रोशन पटेल, ममता पांडे, श्रुति यादव, विजय लक्ष्मी, चंदू सिन्हा,प्रदीप बबलू, रामू शर्मा, नितेश बाम्बेश्वर, हरिश खस, जागेश्वर यादव, रूबी एंथोनी, जितेंद्र मेश्राम, अजय बघेल, फ्रांसिस कोलीन, विलसन मैथ्यू, थान सिंह रावटे, परितोष हंसपाल, दीपक सिंह, हरप्रीत मारवाह,रमेश भगत,पप्पू पंजवानी,मुमताज कुरैशी, जोश कोशी, गुलाब जैन, शैल टांक, ममता साहू,बिंदु शर्मा, रजनी शर्मा, गुंजन साहू,राधा शर्मा, गीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवम महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed