nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक-26 निवासी खोरबाहरिन बाई को पालिका अध्यक्ष शिबु नायर के द्वारा गैस चुल्हा प्रदान किया गया । खोरबाहरिन बाई आर्थिक रूप से कमजोर है और गंभीर बीमारी से पीड़ित भी हैं,जिसे नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी,वार्ड पार्षद टी ज्योति जी और कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी के सहयोग से गैस चूल्हा प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गए इस अनुकरणीय पहल में काम्बले गैस के संचालक का भी सहयोग प्राप्त है ।
Nbcindia24

