Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। निकाय क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-22 स्थित बीएसपी स्कूल नं-02 के समीप सड़क में जलभराव होने से नगरवासियों को आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था उक्त समस्या को त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सड़क में पुल का निर्माण करवाया है,कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कार्यस्थल पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया है।
श्रमवीर चौक से माइंस ऑफिस जाने वाले वाला मार्ग जिसमें विगत कुछ समय से आवाजाही प्रभावित था जो कि अब व्यवस्थित हो चुका है।।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि बीएसपी स्कूल नं-02 के समीप पुलिया निर्माण का मांग वार्ड क्रमांक-22 के नागरिक व नगरवासी विगत कई वर्षों से कर रहे थे जिसे पूरा करते हुए पुल निर्माण कराया गया है और आज से नगर की आम जनता को समर्पित कर दिया गया है। पुल का निर्माण होने से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा और आवाजाही सुलभ होगा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद