Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा।शासकीय नैमीचंद जैन महा. दल्ली राजहारा, के रा. से. यो. के स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस मनाया गया ।महा. के रा. से. यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नरेंद्र कुर्रे व्दारा अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस, 1 अक्टूबर को वृध्दजनो ,नि:सहाय लोगों, जरूरतमंद लोगों, जरूरतमंद लोगों के नि:स्वार्थ सेवा करने हेतु शपथ दिलाया गया ।तत्पश्चात परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ महा. के प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार व्ही. ने सभी स्वयंसेवको को सत्य – निष्ठा से नि:स्वार्थ सेवा हेतु लोगों को जागरूक करने एवं यह दिवस मनाने कि जरुरत नहीं होना चाहिए क्योंकि सभी अपने माता – पिता बुजुर्ग, जरूरतमंद लोगों की सेवा करें, यह दिवस हमें यह याद – दिलाता है हमारे हृदय में अपनो के प्रति, बड़ो के प्रति लापरवाही दर्शाता हैं, अतः सभी संकल्प करें कि आज से सभी जगह, हर -समय सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर स्वयंसेवक योगेश खोब्रागढ़े के व्दारा अपने माँ – बाप एवं बुजुर्गो की सेवा करने एवं समस्त लड़को एवं लड़कियों को सास – ससुर को माँ- बाप की तरह सम्मान देने तथा सेवा करने हेतु संकल्पित किया। स्वयंसेवयिका कु. शहनत कुरैशी व्दारा सड़को एवं सार्वजनिक जगहो पर भीख मांग रहें बुजुर्गो के प्रति सहानुभूति एवं सेवा करने हेतु वक्तव्य दिया गया। प्रो. नरेंद्र कुर्रे ने बताया कि वृध्दजनो एवं असहाय लोगों के लिए उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन व्दारा कर्तव्य ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोग अपनी सहायता हेतु निवेदन भेज सकते हैं उसके तुरंत पश्चात हमारे स्वयंसेवक पहुँच कर आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
उक्त अवसर पर महा. के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ .पी. के. सिंह, डाॅ. कविता सिंह, डाॅ. सरिता स्वामी, डाॅ .ए. जाॅन, डाॅ. प्रवीण साहु, डाॅ. धर्मेन्द सिंह एवं दलमहानयिका कु. कल्पना बम्बोडे़, दलमहानायक भानु सोनवानी एवं समस्त स्वयंसेवक कु. शैल, कु. शालिनी, प्रतिमा, आरती, यामिनी, योगिता, आदि सभी उपस्थित होकर परिचर्चा में अपना विचार प्रकट किए।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त