Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

Nbcindia24/देवरीबंगला/ नर्मदाधाम सुरसुली में संसदीय सचिव व विधायक ने क्षेत्र के सेवानिवृत्त दिवंगत तथा उत्कृष्ट 78 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के 800 से भी अधिक शिक्षक उपस्थित थे। कोरोना काल मे दिवंगत 10 शिक्षकों का सम्मान लेने उनके परिवार के लोग पहुंचे थे। सम्मान लेते हुए शिक्षक की याद में पत्नी के आंसू छलक पड़े उन्हें संसदीय सचिव ने ठाठस बंधायां।

संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी नई पीढ़ी को संस्कार देने की जवाबदारी शिक्षकों की है संस्कृति हमको एक साथ जोड़ कर रखती है छत्तीसगढ़ की संस्कृति अमेरिका तक पहुंच गई है गुरुजनों का सम्मान करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है मेरी गुरुजनों की शिक्षा का ही नतीजा है कि मैं इतने सम्मानजनक पद पर पहुंचा हूं सम्मान समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर व प्रभारी बीईओ नवीन यादव ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सरपंच ऐवनी साहू जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, गिरीश चंद्राकर, शांति भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, महामंत्री संजीव चौधरी, डीपिका देशलहरे, सुमन सोनबोईर, केजूराम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान :- सम्मान समारोह में 14 सेवानिवृत्त 10 दिवंगत तीन उत्कृष्ट तथा 51 विशेष उपलब्धि वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जिनमें एनसिंह देवांगन, सुखनंदन सिह, किशनलाल निर्मलकर नंदकिशोर यादव, भरतलाल ठाकुर, टेकराम देवांगन, कोरबा राम ठाकुर तथा करुणा काल में दिवंगत शिक्षक विशंभर सिंह ठाकुर, महेंद्र कुमार, सुमनलाल खंडे, तरुण कुमार ठाकुर, जीवन लाल रामटेके, विशेष उपलब्धि प्राप्त शिक्षक केसरीन बैग, रमेश कुमार मेश्राम, युवराज सिन्हा को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed