सार्वजनिक शौचालय के लिए बीएसपी प्रबंधक विमुख, एनओसी देने में कर रही आनाकानी, सांसद के पत्र और वार्डवासियों की जरूरत को भी कर रहा नजरअंदाज।

Nbcindia24/Balod/खुले में शौच मुक्त जिले का तमगा हासिल बालोद जिले में आज भी वार्ड के पार्षद सार्वजनिक शौचालय बनाने बीएसपी प्रबंधन से अनापत्ति पत्र के लिए चक्कर काट रही है, कहने को तो जिले को सालों पहले शौच मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है, लेकिन आज भी ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के कई घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसके चलते हैं उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है, इसका ताजा उदाहरण बालोद जिले का सबसे बड़ा नगर पालिका दल्ली राजहरा में देखने को मिला है, बीएसपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 मजदूर बस्ती के घरों में शौचालय नहीं होने से वार्ड के लोगों को खुले में सोच ले जाना पड़ता है, इसी कोदेखते हुए वार्ड की पार्षद सोनी दुबे वार्ड वासियों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनवाने बीएसपी प्रबंधन से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग कर रहे, लेकिन आज तक उन्हें इनका प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, जिसके चलते सार्वजनिक शौचालय बनवाने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

सांसद मोहन मंडावी एवं उनके द्वारा लिखे गए पत्र

हैरानी तो इस बात पर भी है की कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनवाने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखे जाने के बाद भी सांसद जी के पत्र का बीएसपी प्रबंधन को कोई असर नहीं हो रहा ।

दल्ली राजहरा नगर पालिका वार्ड नं 3 की महिला पार्षद सोनी दुबे ने बतलाई की जब से में पार्षद निर्वाचित हुई हूँ तब से ही वार्ड की महिलाओं द्वारा शौचलय नही होने के कारण खुले में शौच जाने की बात बताई इस हेतु मेरे द्वारा वार्ड की इस प्रमुख समस्या की ओर लगातार नगर पालिका ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिये पत्रचार किया गया ओर शासन द्वारा इस जनहित की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्यपरिवर्तित मद से महिला प्रसाधन के निर्माण कार्य की स्वीकृत से पूर्व भूमि स्वमित्व का प्रमाण पत्र मांगा गया है, चुकी वार्ड नंबर 3 बी एस पी क्षेत्र में आने के कारण शौचलय निर्माण हेतु नगर पालिका द्वारा अनापत्ति प्रमाण जारी करने हेतु पत्र बीएसपी प्रबंधन को पत्र भेज दिया गया है परंतु आज दिनाक तक बी एस पी प्रबन्धन द्वारा उक्त निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नही करने के कारण शौचलय निर्माण की प्रक्रिया आगे नही बढ़ पा रही है ओर आज भी वार्ड वासियो को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

 

पार्षद सोनी दुबे से मिली जानकारी के अनुसार:- बी एस पी प्रबंधन द्वारा नगर पालिका के अन्य निर्माण कार्य चौपाटी निर्माण, उद्यान निर्माण भवन निर्माण बेडमेन्टिन कोर्ट हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करता है परंतु वार्ड 3 के शौचलय निर्माण जैसे जनहित के कार्यो के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नही करना समझ से परे है। बी एस पी प्रबन्धन द्वारा जानबूझकर वार्ड क्रमांक 3 के शौचालय निर्माण कार्य का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नही कर अपनी महिला विरोधी मानसिकता का परिचय दे रहा है।

पार्षद व वार्डवासियों ने 10 दिन का दिया अल्टीमेटम

पार्षद सोनी दुबे वार्ड की महिला व पुरुषों के साथ आज अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंच आवेदन दे 10 दिन के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग करते हुए जारी नहीं करने पर आंदोलन का दिया अल्टीमेटम।

 

 

इस दौरान वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद सोनी दुबे सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े वार्ड क्रमांक 13 पार्षद विजयभान विशाल मोटवानी मनोज दुबे मनोज सिंग ,मेवालाल ,सोमेश जायसवाल,विनय सिंग महेंद्र,रवि बग्गा, श्रवण, राजेन्द्र,लक्ष्मण ,धर्मेन्द्र,संदीप,संतोष,आशु,प्रमोद,राकेश ठाकुर,गेंदलाल,पुष्पराज,जितेंद्र,पिंटू,संतोष,रेवन,देवकरण,एवं वार्डवासी शामिल थे।

Nbcindia24

You may have missed