“कोई भी किसान भाजपा अथवा आर.एस.एस. का सदस्य भूपेश फड़ में धान नहीं बेच सकता है”

Nbcindia24/विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे, इस बार उनका विवाद एक फ्लेक्स से जुड़ा है

जिसमें लिखा था “सशक्त सरपंच बनाना है” “कोई भी किसान भाजपा अथवा आर एस एस का सदस्य भूपेश फड़ में धान नहीं बेच सकता है” “कांग्रेसी सरपंच के सिफारिश वाला ही भूपेश फड़ में धान बेच सकता है” इस फ्लेक्स में नंद कुमार बघेल की फ़ोटो के अलावा कुर्मी संजय चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मतदाता जागृती मंच कुर्मी किसान मजदूर महासभा छत्तीसगढ़ का फोटो लगा था और इस कार्यक्रम में भी मौजूद थे।

इसी हाल में भाजपा से जुड़े और भाजपा समर्थित सरपंच भी मौजूद थे

दरअसल यह फ्लेक्स कल गुरुवार 30 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के बालोद आगमन के दौरान पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में उनके एक कार्यक्रम पर लगा था।

हैरानी तो इस बात पर है कि उसी समय सर्किट हाउस में भाजपा सांसद मोहन मंडावी सहित भाजपा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे, जहां अन्य मुद्दों पर भाजपा सांसद मोहन मंडावी व नंद कुमार बघेल का बातों-बातों में नोकझोंक हुआ, परन्तु फ्लेक्स में लिखे लाईन पर किसी ने कोई आपत्ति दर्ज नही कराया।

सांसद मोहन मंडावी एवं नंद कुमार बघेल

बालोद भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार से Nbcindia24 द्वारा उनका बयान लिया गया, तो उनका कहना था कि मुझे इस बात की जानकारी बीती रात्रि 10 बजे के लगभग हुई है, मुझे लगता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की कुर्सी के साथ उनके पिता नंद कुमार बघेल जी अन्याय कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी या आरएसएस का किसान नही होता, किसान छत्तीसगढ़ का और देश का कृषक है, किसान का इस तरह मजाक उड़ाना बेहद गंभीर बात है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए इसकी निंदा करते है, वही पवार ने आने वाले दिनों में इस बात पर विरोध करने की बात कही हैं।

कृष्णकांत पवार भाजपा जिलाध्यक्ष बालोद

Nbcindia24

You may have missed