पहले शाला और शौचालय की सफाई, फिर स्कूल में बैठकर पढ़ाई, वीडियो वायरल होते ही शिक्षकों की खुली पोल।

यहां पढ़ाई से पहले बच्चे स्कूल और शौचालय की करते हैं सफाई

छात्र स्कूल में झाड़ू लगाने के साथ करते हैं शौचालयों की सफाई, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो।

Nbcindia24/छत्तीसगढ़ का आदिवासी बाहुल्य जिला सरगुजा ( अंबिकापुर ) ग्रामीण इलाकों में आज भी शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। बच्चे घर से स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं लेकिन वहां पढ़ाई के अलावा बाकी सब होता है। बच्चे पढ़ाई न कर शिक्षक के आदेश पर दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड में प्रकाश में आया है। यहां के प्राथमिक शाला नउवापारा पुरकेला के बच्चों के स्कूल के शौचालय व परिसर की साफ – सफाई करने का ( वीडियो वायरल ) व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बच्चे वीडियो में स्कूल के शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। बच्चों से यह काम शिक्षकों के द्वारा ही कराया जा रहा है। प्रधान पाठक के सामने बच्चे स्कूल की सफाई कर रहे हैं। लेकिन इसको देखने वाला और सुनने वाला कोई नहीं है।

दरअसल यह वीडियो अंबिकापुर के कुछ वाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ। इसके बाद इस पर कुछ लोगों ने संज्ञान लिया।

विजय कुमार ( हेडमास्टर प्राथमिक शाला नऊरापारा पुरकेला )

मामले में स्कूल के हेडमास्टर विजय कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि बच्चे खुद-ब-खुद ही स्कूल परिसर की साफ सफाई करते हैं।

संजीव कुमार झा ( कलेक्टर अंबिकापुर )

इस मामले में कलेक्टर संजीव कुमार झा का कहना है कि इस मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई जा रही है। संबंधित पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Nbcindia24

You may have missed