Nbcindia24/balod/डौंडी ब्लाक स्थित ग्राम कुसुमटोला में दशकों से अधूरे पड़े चिरकन बांध को पूरा कराने की मांग को लेकर बीते 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लगभग 8 गांव के सैकड़ो ग्रामीण किसानों ने शुक्रवार 23 सितंबर को प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है।
आंदोलन के नेतृत्व करता बड़कू लाल कुशवाहा अध्यक्ष किसान संगठन संघ ब्लॉक डौंडी से मिली जानकारी के अनुसार कल 23 सितंबर को बालोद जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंच सभी किसान संगठन संघ के प्रमुखों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर आगामी 31 जनवरी 2022 के बाद अधूरे पड़े चिरकन बांध का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया, जिस पर संगठन प्रमुखों ने प्रशासन की बातों पर भरोसा का अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त किया।
आपको बतला दे की लगभग 1980 के दशक में अकाल पड़ने के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार देने के उद्देश्य से बांध का कार्य प्रारंभ किया गया था, जो 1 साल बाद बंद हो गया, भाजपा शासन के दौरान 2015 में 3 करोड़ 77 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली, लेकिन बांध का कुछ हिस्सा फॉरेस्ट लैंड में आने के कारण वन विभाग से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया, जो आज भी फाइलों में है।
आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों की खबर
ग्रामीण किसानों से चर्चा करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में श्रीमति प्रेमलता चंदेल SDM दल्लीराजहरा, श्री विवेक शुक्ला SDO फारेस्ट,श्री एस.के.टीकम एक्सिक्यूटिव इंजीनियर,श्री बी.के.गजभिये प्रभार SDO एरिगेशन विभाग,श्री अब्दुल वाहिद खान फारेस्ट रेंजर,श्री विनय देवांगन नायब तहसीलदार डौंडी व पुलिस विभाग से श्री मनोज तिर्की CSP दल्लीराजहरा, श्री अनिल ठाकुर थाना प्रभारी डौंडी मौजूद रहे।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल