बालोद से वन-बूथ-10-यूथ अभियान की हुई शुरुआत, 2023 विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को अभी से किया गया चार्ज।

Nbcindia24/बालोद जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में आज ही जिला युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, जहां युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर की उपस्थिति में बालोद से “वन बूथ 10 यूथ” अभियान की शुरुआत की गई।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बतलाया की 2023-24 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजित कर “वन बूथ 10 यूथ” अभियान चलाने जा रहे जिसकी आज बालोद से शुरुआत की गई है, हमारा उद्देश्य प्रत्येक बूथ में युवाओं की टीम तैयार करना है, जो पार्टी की विचारधारा से जुड़ कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो उसका प्रचार प्रसार करेंगे।

वन-बूथ-10-यूथ का मकसद युवाओं को एक करना।

जिलाध्यक्ष प्रशांत बोगड़े

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोगड़े ने कहा युवा पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी होता है, जो किसी भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक पार्टी को जिताने का काम करती है, “वन बूथ 10 यूथ” अभियान से पार्टी का हाथ मजबूत होगा।

बतला दे की आज बालोद जिले के दो विधानसभा, संजरी बालोद के जिला मुख्यालय इनडोर स्टेडियम तो वही डौंडीलोहारा विधानसभा के डौंडी में संकल्प शिविर आयोजन कर “वन बूथ 10 यूथ” अभियान चलाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

इस मौके पर कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर, कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेस ठाकुर, संजारी बालोद विधायिका संगीता सिन्हा, बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी के साथ युवाओं की टीम मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed