बालोद देवरीबंगला / आमापारा परसुली में दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन का शुभारंभ एवं यात्री प्रतिक्षालय दका भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंग निषाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने की। संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार एवं परंपराओं को जीवित रखना चुनौती बन गया है। हम सब पश्चिमी संस्कृति की ओर जा रहे हैं। सभी माता-पिता अपने बच्चों को पश्चिमी संस्कृति से दूर रखें और उन्हें हमारी संस्कृति से जोड़े रखें। आज हमें पानी और ऑक्सीजन दोनों की आवश्यकता है। इसके लिए हम जूझ रहे हैं। हम पेड़ लगाने की अपेक्षा उन्हें लगातार काटते जा रहे हैं जिससे आज यही स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि परसुली ग्राम के लिए अनेक निर्माण एवं विकास कार्य के प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, सरपंच मनटोरा बाई सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, खगेश ठाकुर, केजूराम सोनबोईर, पोषण देवांगन, छगन जंजीर, मयंक बाफना, मिलनसिंग मानिकपुरी, लखनलाल भैरव, हरीराम साकार, ठाकुरराम सारवा, भूपेंद्र निषाद, मूलसिग बगारिया, खेदुराम सिन्हा, भावेश सिन्हा, प्रकाश देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भाठागाव (बी) की रामधुनी मंडली के गायक लीलाधर साहू ने रामधनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
आयोजन संसदीय सचिव ने रामधनी का शुभारंभ तथा यात्री प्रतिक्षालय का किया भूमिपूजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं संस्कार को बनाए रखें : कुंवरसिंग निषाद
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील