Nbcindia24/बिलासपुर/कोटा थाना क्षेत्र से महज चार किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत पीपरतराई में स्थित फार्म हाउस में शहर के रसूखदारो की जुए की महफिल सजी हुई थी, जिसकी सूचना बिलासपुर जिले के कप्तान दीपक झा को मिली ।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने कोटा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही की तो बिलासपुर के 7 रसूखदार जुआ खेलते फार्म हाउस पर रंगे हाथों पकड़े गए।
एसपी को सूचना मिली थी कि कोटा थाना से कुछ दूर फार्म हाउस में जुआ, शराब की महफिल सजी हुई है । उन्होंने कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा और सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे को निर्देशित किया जिन्होंने ग्वालानी फार्महाउस पीपरतराई में रेड किया, वहां कटपत्ति नामक जुआ खेल रहे नामचीन लोग मिले, जिनके पास से 4 लाख 12 हज़ार 700 रुपए, 9 मोबाइल फोन , इनोवा कार जप्त किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को रफा-दफा करने के लिए शहर के कई रसूखदार लगे रहे लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सब के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तरह मामला दर्ज किया है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा