गरियाबंद @ जिले के अमलीपदर में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे, उनके साथ 5 अन्य कांग्रेस विधायक और कई कांग्रेस के नेतागण मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री मंदिर में भगवान जगन्नाथ के सामने मत्था टेक आशीर्वाद लिया, अमलीपदर पहुंचने से पहले जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और जनपद सदस्य तपेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत किया।धुर्वागुड़ी से बाइक रैली के साथ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम को मंदिर तक पहुंचाया।

वहीं छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम धाम में भी भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, कई वर्षों से चली आ रही परंपरा और रीति रिवाज के साथ प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा पूरे राजिम नगर भ्रमण कर जनकपुर पहुंचती है।

