ग्राम पंचायत परसाही (टी) के सरपँच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

Nbcindia24/Balod/ कुंजलाल साहू-
गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसाही (टी) के सरपँच ज्योति देवांगन के विरुद्ध कुल 14 पंचों के द्वारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुंडरदेही के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया आदेश के परिपालन में जनपद पंचायत गुंडरदेही के वरिष्ठ करारोपण अधिकारी जागेश्वर कारते के द्वारा आवेदित पंचों का दिनाँक 19 अगस्त 2021 को हस्ताक्षर सत्यापन किया गया हस्ताक्षर मिलान पश्चात दिनाँक 28 अगस्त2021 को सम्मिलन व मतदान हेतु निर्धारित की गई मतदान दिवस को सभी 20 पंचगण एवम सरपँच सहित कुल 21 पंचायत पदाधिकारीगण उपस्थित हुए मतदान पश्चात डाले गए मतों की गणना की गई सरपंच के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पद से हटाने हेतु कुल 11 मत पड़े जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में कुल 10 मत पड़े इस तरह सरपँच ग्राम पंचायत परसाही (टी) ज्योति देवांगन अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही
अविश्वास प्रस्ताव का सबसे महत्वपूर्ण पहलू
सरपँच ज्योति देवांगन के विरुद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में , पंचों को बहलाकर फुसलाकर ग्राम पंचायत प्रशासन को अस्थिर करने में ग्राम पंचायत परसाही (टी) के खिलाफ असफल प्रयास किया गया फिर भी सरपँच ज्योति देवांगन के सरपंच बने रहने पर सरपंच ज्योति देवांगन के साथ पंच महेश डोंगरे, भगवती पाण्डे, भोलाराम कोसरिया, भुखईया, सुनीता बंजारे, अशवानी बंजारे, उपस्थित रहे साथ ही डोमन देशमुख सरपंच संघ अध्यक्ष गुंडरदेही व पोषण लाल देवांगन जिला उपाध्यक्ष सरपंच संघ व सरपंच संघ अध्यक्ष डोंडी ग्रामीण सरपंच सत्यवती जोशी सरपंच कमलेश्वर साहू, सुदामा चंद्राकार, उमाकांत यदु, दिलीप संडील्य, राधेश्याम चेलके, जनपद सदस्य सुरेश यदु, बीरबल निषाद, श्यामलाल साहू, डेरहाराम यदु, खत्री, खेलन साहू, , संतराम जोशी, संतराम लोमेश देवांगन तारम उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed