निर्माण कार्य के लिए रखे सरिया(लोहे के छड़) को अज्ञात चोरों ने की चोरी।

Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगर के झरन मंदिर ड़ड़ सेना पुलिया के पास निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार रामजतन भारद्वाज का सरिया लोहे का छड़ को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया । प्राथी की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 का मामला दर्ज कर लिया है तथा चोर के तलाश करने में जुट हुई है । रिपोर्ट में शिकायत कर्ता ने कहा है कि वार्ड क्र0 15 नियोगी नगर राजहरा में रहता हूं , बीएसपी कें अंदर ठेकेदारी का काम कर रहा हूं कि दिनांक 25.08.2021 के रात्री 12.00 बजे से 03.00 बजे बीच डढसेना पुलिया में निर्माण हेतू बिछाए गये 16 एमएम का राड को कोई अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है कि लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं लिखित आवेदन नकल जैल है प्रति श्रीमान नगर निरीक्षक थाना राजहरा विषय चोरी की शिकायत दर्ज कराने हेतू महोदय जी सनम्र निवेदन है कि मेरा ठेका कार्य बीएसपी के अंतर्गत सड़क बनाने का कार्य डढसेना पुलिया डेम साईड के पास चल रहा है , इस कार्य में 16 एमएम राड का उपयोग होता है । दिनांक 25.08.2021 को रात्री के 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच निर्माण स्थल से लगभग 200 किग्रा, 16 एमएम राड को कोई अज्ञात चोरों चोरी कर लिया गया

Nbcindia24

You may have missed