डौंडी ब्लाक के चिंतत भुइयां के भगवानों ने तहसील कार्यालय पहुंच अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

Nbcindia24/Balod/ चिलचिलाती धूप तपती भुंइया घटते जलस्तर ने अन्नदाता किसानों सहित आम व खास सभी वर्गों के लिए बेचौनी बढ़ दी है खेती-किसानी के लिए पर्याप्त बारिश नहीं होने से फललों की स्थिति खराब हो रही है खेतों में धान के पौधे मुरझाने और पौधे पीले पड़ रहे तो वही खेतों में दरारें बढ़ने लगी है।

खेतों में पड़े दरार

किसान लगातार आसमान को देख बारिश के इंतजार में बैठे हैं जिन क्षेत्रों में जलाशय है उनमे भी बारिश कम होने से पानी भी नहीं भर पाया है जिससे किसानों को खेतों में सिंचाई पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहे।

कम बारिश के चलते जलाशय में नहीं भर पाया पानी

जिन किसानों के पास खेतों में बोर के सुविधा है वे बोर से सिचाई कर अपने फसलों को तो जीवित रख पा रहे हैं लेकिन उन्हें भी सही मायने में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहें, सबसे ज्यादा परेशान वे किसान है जिनके पास ना जलाशय और ना ही बोर से सिंचाई करने की कोई सुविधा, इनमें भेज के किसानों के बोर से पानी आना भी बंद हो गया है ऐसे में अन्नदाता किसान अपने खेतों की फसलों को बचाने सबसे ज्यादा चिंतित है।

डौंडी तहसील कार्यालय पहुंचे ब्लॉक के किसान

इन सब को देखते हुए बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक मुख्यालय में किसान संगठन संघ के पदाधिकारी बड़कू लाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के किसान डौंडी तहसील कार्यालय के सामने एकत्रित हो क्षेत्र को सूखा ग्रसित घोषित करने की मांग कर फसल बीमा, कर्जमाफी, सूखा राहत की राशि प्रदान करने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह के नाम ज्ञापन सौंपा।

Nbcindia24

You may have missed