विचाराधीन कैदी का इलाज के दौरान मौत. परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप.कटघरे में जेल प्रबंधन..?

मृतक विचाराधीन कैदी के परिजन

Nbcindia24 /छत्तीसगढ़/ बलरामपुर/रामानुजगंज जेल में एक कैदी की मौत हो गई है. अब जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर पुलिस ने 1 अगस्त को आरिफ अंसारी और संजय कुमार विश्कर्मा को 34 नग नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था. इसी बीच तबीयत खराब होने से एक कैदी की मौत हो गई.

आरोपी संजय विश्वकर्मा की तबीयत 8 अगस्त को अचानक खराब हो गई थी, जिसे जेल प्रशासन ने इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल में दाखिल कराया था, लेकिन 9 अगस्त को इलाज के दौरान आरोपी युवक की मौत हो गई. इसे लेकर अब परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने कहा कि मौत के 7-8 घंटे के बाद उन्हें जानकारी दी गई.

परिजनों ने बताया कि हमारे बेटे संजय को किसी तरह कि बीमारी नहीं थी, ईसे लेकर अचानक मौत होने पर गंभीर आरोप लगाया  है.  वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के माता-पिता भाई सहित गांव के लोग भी बड़ी संख्या में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे. संजय के परिजन उसके लिए जांच की मांग कर रहे हैं. वही इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में काफी गहमा – गहमी जैसा माहौल  बना रहा ।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा, रामानुजगंज SDM अभिषेक गुप्ता, रामानुजगंज BMO डॉ कैलाश, जेलर एस मरकाम, रामानुजगंज थाना प्रभारी राजेश खलको सहित प्रशासनिक अधिकारी रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हुए थे, लेकिन परिजन और ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे.

फिलहाल अब मामले में जेल प्रबंधन सख्ते में है , साथ ही परिजन जांच की मांग भी कर रहे है , और न्याय की गुहार लगा रहे है ।

Nbcindia24

You may have missed