
Nbcindia24/छत्तीसगढ़/बीजापुर/वन भूमि में काबिज हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण की कड़ी में मंगलवार को बीजापुर नगर पालिका अंतर्गत वनभूमि में वर्षों से काबिज 32 हितग्राहियों को स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण किया।

विधायक ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से ग्रामीण इलाकों में वास करने वाले हितग्राहियों को जो आर्हता रखते हैं, उन्हें पट्टा बांट रहे हैं। इसमें बहुत से नियम है। चूंकि नगरीय इलाकों में पहले वनाधिकार मान्यता पत्र देने का प्रावधान नहीं था। विगत पंद्रह वर्षों तक प्रदेश में सत्तासीन रही सरकार ने भी कब्जाधारियों को मान्यता पत्र नहीं दिया था, लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री भुपेष बघेल की सोच की बदौलत अब नगर पालिका, नगर पंचायत, यहां तक कि नगर निगम क्षेत्र में भी वनभूमि पर काबिज हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि अभी तो यह शुरूआत है। बीजापुर पालिका में आज 32 हितग्राहियों को पट्टे दिए गए हैं और शुरूआत में भी दर्जनभर से ज्यादा हितग्राहियों को लाभांवित किया गया था। अभी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल शेष है। जो भी प्रकरण नियम प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे, शीघ्र निवारण कर पट्टों का वितरण किया जाएगा। अभी 2000 पट्टे ग्रामीण इलाकों में वितरण के लिए तैयार है। कार्यक्रम में 32 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता प्रमाण पत्र के अलावा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् 13 हितग्राहियों को 70-70 हजार रूपए व्यवसाय आरंभ करने हेतु ऋण की पहली किष्त का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान