
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज– दल्ली राजहरा नगर के पंडित जवाहरलाल नेहरु फुटबॉल स्टेडियम में आज सुबह राजहरा फुटबॉल एसोसिएशन, जिला फुटबॉल संघ बालोद के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर श्री तपन सूत्रधार सीजीएम राजहरा खदान समूह विनोद श्रीवास्तव नगर प्रशासक राजेन्द्र बेहरा अध्यक्ष एस के एम एस श्री बेहरा जी डी जी एम श्री कांत सर श्री एम डी झा श्री रामदेव सर श्री त्रिनाथ नायडू श्री कमलाकर सिंह श्री गौतम बेरा श्री मुकुल वर्मा श्री चन्द्र शेखर भुंया के गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान