दल्ली राजहरा आंगनबाड़ी में मनाया गया स्तनपान दिवस।

शिशु के सारे बीमारियों को कर देता है फीका,
माँ का दूध बच्चे का पहला प्राकृतिक टीका.

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज- दल्ली राजहरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 27 के गुरु धासी दास वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 49,50,63,64 मे विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया धात्री माता, गर्भवती माताऐ, किशोरी बालिकाओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपर वाइजर श्रीमती संध्या रानी दता के द्वारा धात्री माताओं को नवजात शिशु के जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराने एवं 6 माह तक आपने शिशु को सिर्फ स्तनपान कराने के लिऐ प्रेरित किया गया।

साथ ही बताया गया कि मां के दुध की पोष्टिकता व सब से उतम गुणकारी व अमृत के समान होता हैं मां का पहला गाढ़ा दुध शिशु का पहला टीका हैं जो शिशु मे रोग प्रतिरोधक क्षमता मे वृद्धि करती हैं। बच्चों के शारिरीक एवं मानसिक विकास को बल मिलता हैं साथ ही स्वच्छता के बारे मे बताया गया एवं करोना महामारी बिमारी से बचाव करोना वैक्सीन की सलाह दिया गया

कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बहुत ही सुंदर रंगोली बनाया गया रंगोली के माध्यम से माताओं को समझाइस दी गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता बंजारे, ईश्वरी सोनवानी, प्रभा ठाकुर, शरबर्री चक्रवर्ती, सहायिका रूखमणी ,उषा, सविता चांदनी धात्री माता कविता ,दरबारी ,किरण,तरूण, बबीता, नीलम,व गर्भवती माताऐ ,मितानिन ललिता,सावित्री, सुखजीत एवं वार्ड वासी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed