Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज– दल्ली राजहरा नगर के डी ए व्ही इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजहरा माइंस विज्ञान संकाय की छात्रा कु. शिल्पी साहू पिता श्री भुवनलाल साहू (सीनियर आपरेटर राजहरा माइंस) माताजी श्रीमती ओम साहू टाउन शिप दल्ली राजहरा को सी बी एस ई 12 वीं बोर्ड में 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त गौरवान्वित किए।
इसी तरह निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजहरा से सी बी एस ई कक्षा 10 वीं में कु. तृप्ति साहू पिता श्री शंकरलाल साहू (भूतपूर्व सैनिक) माता जी श्रीमती डिलेश्वरी साहू चिखलाकसा दल्ली राजहरा को 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर राजहरा नगर एवम बालोद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष श्री तोरनलाल साहू एवम पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं ,एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।
अध्यक्ष श्री तोरनलाल साहू ने कहा कि कु शिल्पी साहू एवम कु तृप्ति साहू ने शाला एवम राजहरा नगर के साथ -साथ समाज को भी गौरवान्वित किया है ,दोनों अपनी मेहनत और लगन से अपने जीवन की हर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करें , तहसील साहू संघ राजहरा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं हैं।
शुभकामनाएं देने श्री मोहनलाल साहू, लैलन कुमार साहू, युवराज साहू, श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती सत्यवती साहू,गोविंद साहू ,श्रीमती राधा साहू,राधेश्याम साहू, राजेश कुमार साहू, श्री रूपलाल साहू, श्यामलाल साहू,शीतल साहू हरख राम साहू, किशोर साहू,नूतन साहू, जलस राम साहू,सन्तराम साहू, इंद्रकुमार साहू,राजकुमार साहू, रेखुराम साहू,चूड़ामणि साहू,निर्मलदास साहू , विष्णु साहू,श्रीमती चम्पा साहू,श्रीमती वीणा साहू, द्रोपती साहू, श्रीमती रेखा साहू, विमला साहू, दशमत साहू, गोमती साहू, माया साहू, निर्मला साहू,बृजभान साहू ,विजय साहू द्वारिका साहू ,बसन्त साहू,पुरुषोत्तम साहू,राजेशकुमार साहू, देवमन साहू,परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण श्री चेतन साहू,घनाराम साहू, खूबलाल साहू, संतोषकुमार साहू, रामेश्वर साहू, रामसिंह साहू ,गजेंद्र साहू,जीवन साहू,रमेश्वर कुमार साहू, किशनलाल साहू,श्रीमती कुंती साहू , रेवती साहू, मनाराम साहू, जगन्नाथ साहू ,सुखीतराम साहू , नवीन साहू, पंकज साहू, सुनील साहू,व न्याय प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ, राधेश्याम साहू समस्त तहसील एवम परिक्षेत्रीय पदाधिकारीगण शामिल थे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त