Nbcindia24/राजनांदगांव। प्रार्थी धनश्याम शर्मा पिता स्व. सागरमल शर्मा उम्र 45 साल साकिन बस्तीपारा साल्हेवारा थाना साल्हेवारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 1 अगस्त की दरमियानी रात को बृज पेट्रोल पंप में तिजोरी सहित 6,00,000/-रूपये की चोरी किसी अज्ञात चोर द्वारा किया गया है। रिपोर्ट पर थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 23/2021 धारा 380, 457 भादवि0 का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी0 फुटेज का अवलोकन किया गया, सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिया के आधार पर पेट्रोल पंप के कर्मचारीयों से पूछताछ की गई।
पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम मण्डई के दीपक शांडिल्य के हुलिया से मिलते जुलते होने एवं एक दिन पूर्व पेट्रोल पंप में आना बताने पर व सायबर टीम के कार्य बाद उक्त संदेही की तस्दीक कार्यवाही की गई। संदेही दीपक शांडिल्य के अपने घर ग्राम मण्डई आने की सूचना पर संदेही दीपक शांडिल्य व भाई देवेन्द्र शांडिल्य को पुलिस थाना बिरसा लाकर पूछताछ की गई। जिसमे उन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि दीपक शांडिल्य, भाई देवेन्द्र कुमार शांडिल्य एवं बड़े पिता जी का लड़का अनुराग शांडिल्य के साथ वाहन होण्डा डब्ल्यूआरव्ही क्रमांक एमपी 50 सी 9752 कार में बैठकर अपने मामा के मरनी कार्यक्रम में दमोह आये थे।
कार्यक्रम के बाद दीपक शांडिल्य के द्वारा अपने भाई देवेन्द्र व अनुराग को बताया गया कि साल्हेवारा बृज पेट्रोल पंप में उसका बहुत कर्ज हो गया हैं पेट्रोल पंप वाले उसे फोन करके पैसा के संबंध में बार बार परेशान करता हैं तब तीनो दमोह मे प्लान किये कि ग्राम साल्हेवारा बृज पेट्रोल पंप के तिजोरी को तोड़कर पैसे चोरी करना हैं। इसके बाद ग्राम दमोह के मेडिकल स्टोर्स में ग्लब्स लिये, अपने पास रखे स्कार्फ मुह को बांधकर, प्लान के मुताबिक दिनांक 01.08.2021 के रात्रि करीबन 11:30 बजे
ग्राम दमोह से ग्राम साल्हेवारा के लिये निकले और करीबन 12.00 बजे रात्रि को हास्पिटल के पीछे साल्हेवारा में आकर होण्डा डब्ल्यूआरव्ही क्रमांक एमपी 50 सी 9752 कार को खड़ा कर दिये। उसके बाद गाड़ी से पेन्चिस, ड्रम खोलने का लोहे का पाना गाड़ी से निकाल कर, साथ लेकर हास्पिटल के पीछे साईड से होते हुए तालाब किनारे से बृज पेट्रोल पंप पहुचे।
तीनो दिवाल से कुदकर पेट्रोल पंप पहुचे पेट्रोल पंप के कैश रूम के दरवाजा को ड्रम खोलने वाले लोहे के पाना से निकाले फिर वे तीनों कैश रूम में घुसकर तिजोरी को पेट्रोल पंप में खड़े मोटर सायकल मे रखकर अस्पताल चौक के पास पहुचे, तिजोरी को उठाकर अपने वाहन होण्डा डब्ल्यूआरव्ही क्रमांक एमपी 50 सी 9752 कार के डिक्की में रखकर हम तीनो साल्हेवारा से ग्राम मंडई के लिये रवाना हो गये। देवेन्द्र कुमार को घर में छोड़कर मै घर में रखे ग्राईडर मशीन को लेकर, अनुराग के साथ ग्राम मंडई से बालाघाट जाकर लोहे काटने के कटर से तिजोरी को काट कर पैसे निकाल लिये। कटे हुए तिजोरी को बरघट बंजारी मंदिर घाटी सिवनी रोड किनारे खाई में फेक दिये। चोरी किये कुल 581000/- रूपये में से 212000/- रूपये देवेन्द्र को, 157000/- रूपये अनुराग को, 212000/- रूपये को दीपक आपस में बांटना बताये। दीपक कुमार शांडिल्य पिता बिसनलाल उम्र 23 साल, निवासी मण्डई थाना बिरसा जिला बालाघाट के कब्जे से 212000/-रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा डब्ल्यूआरव्हील क्रमांक- एमपी0 50 सी. 9752 कार कीमती 135000/- रूपये व 02 नग मोबाईल एक आईफोन, दूसरा विवो कंपनी का कीमती 70000/-रूपये, व लोहे का पाना, एक चेक को जप्त किया गया आरोपी 2- देवेन्द्र कुमार शांडिल्य पिता बिसनलाल उम्र 22 साल साकिनांन मंडई थाना बिरसा जिला बालाघाट म.प्र.से 212000/-रूपये नगद, व एक मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती 18000/- रूपये, एक चेक जप्त किया गया है।
मामले में उक्त दोनो आरोपीयों से नगदी रकम सहित 424000/- रूपये, कार कीमती 1350000/-रूपये, मोबाईल कुल कीमती 88000/-रूपये कुल जुमला 1862000/-रूपये का नगदी व समान बरामद किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे ने बताया कि आरोपियों के ऊपर कर्ज था जिसे चुकाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी सभ्रांत परिवार के है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद