जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में किसानों का आज प्रस्तावित चक्काजाम अस्वासन के बाद हुआ स्थगित।

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– किसानों को हो रही खाद की समस्याओं को लेकर आज डौंडी जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 के सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में किसानों द्वारा चक्का जाम प्रस्तावित किया गया था जिन्हें तहसीलदार से आश्वासन मिलने के बाद स्थगित किया गया है। बीते 30 जुलाई को जनपद सदस्य संजय बस द्वारा डौंडीलोहारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौप सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा में हो रही खाद की समस्या को जल्द दूर कर खाद उपलब्ध कराए जाने का मांग करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 5 अगस्त को ग्राम चिपरा, भर्रीटोला, रजहि, देवपांडुम के किसानों द्वारा कुसुम कसम चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया गया था।

वही अल्टीमेटम के 1 दिन पहले 4 अगस्त को दल्ली राजहरा तहसीलदार द्वारा कुसुमकसा में जनपद सदस्य संजय बैस एवं कुसुमकसा के सरपंच शिवराम सिंगरामे, भरीटोला के सरपंच गुणेंद्र, कुसुमकसा क्षेत्र के नेता गांधी, पुष्पजीत बैस व किसानों के साथ बैठकर आज 5 अगस्त को समिति में खाद उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद आज के चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित किया गया।

Nbcindia24

You may have missed