रात के अँधेरे में दहशत फैलाने वाला भालू पिंजरे में कैद।

नेट इमेज

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ धमतरी जिले के सिहावा इलाके में आतंक मचाने वाले भालू को आखिरकार वन विभाग की टीम ने गढ्डोंगरी गाँव मे पकड़ लिया है बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से भालू को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी शाम होते ही भालू गांव में घुस जाता था और वहां स्थित मंदिर में कुछ खाने के बाद आगे गांव में आगे बढ़ जाता था जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी…कि कही भालू उनके ऊपर हमला न कर दे गांव के लोग मशाल लेकर भालू को भगाते थे वहीं बीते दिनों भालू देर रात गांव के दुशासन मरकाम और एक अन्य व्यक्ति के दरवाजा और छत पर छोड़ कर घर में घुस गया था और किचन में रखे सामानों को खाकर किचन में रखे बर्तन और कुछ सामानों को भी तोड़ दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी वन विभाग को दी वही भालू को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ने की मांग की थी जिस पर वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए भालू को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed