Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सर्व आदिवासी समाज की मांगों को समर्थन देने भाजपा नेता डॉ. देवेंद्र माहला दल्ली राजहरा धरना स्थल पहुँच समर्थन किया छत्तीसगढ़ राज्य का 60℅ क्षेत्रफल संवैधानिक रूप से अनुसूचित क्षेत्र है यहाँ कुल जनसंख्या का 1/3 भाग लगभग 65 लाख जनसंख्या मूल निवासी आदिवासियों का है राज्य गठन के बाद आदिवासी समाज अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे लोकसभा विधानसभा परिसीमन पैसा कानून 32% आरक्षण फर्जी जाति प्रकरण विस्थापन निजी भूमि अधिग्रहण जैसे विषयों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन धरना प्रदर्शन चक्का जाम भी किये है इसके बाद भी आदिवासी समाज की मांग पूरी नही हुई जिसे देखते हुए सर्व आदिवासी समाज अपनी मांगों को लेकर अब अनिश्चितकालीन धरने पर विगत दिनों से बैठे हुए वही अति शीघ्र निन्म मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
1पैसा कानून का शीघ्र क्रियान्वयन हो ।
2 पदौन्नति में आरक्षण तत्काल लागू करे ।
3 वन अधिकार कानून 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधनों को ग्राम सभा को दे।
4 फर्जी जाति प्रमाण धारी शासकीय सेवक को तत्काल प्रभाव से दण्ड नात्मक कार्यवाही करें ।
5 प्रदेश में खनिज नय्या की राशि को उसी जिले में खर्च करने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज धरना दे रहे हैं।
More Stories
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज
गरियाबंद ब्रेकिंग @ 8 साल के लंबे इंतजार के बाद राजिम से राजधानी रायपुर तक मेमू रेल सेवा की होगी शुरुवात