EXCLUSIVE_”घर में कोई है”_ आवाज लगा घर में घुस महिला को उनकी वीडियो दिखा लूट ले लगाई दो नकाबपोश महिला आलमारी में रखे सोने के आभूषण व नकदी।

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । बालोद जिले के दल्ली राजहरा नगर में बीती रात लगभग 8 बजे के आस पास वार्ड 25 जे डी ऑफिस के पीछे निवासरत वार्ड क्र 25 में निवासरत महिला सावित्री कन्नोजिया को दो अज्ञात नकाबपोश महिलाओं ने हथियार के दम पर आलमारी में रखें जेवर व नगदी लूट कर ले भागे । महिला ने तत्काल थाने आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है वह कपड़ा स्त्री करने का काम करती है। बीती रात्रि करीब 08.30 बजे वे अपने घर में खाना बना रही थी व घर पर अकेली थी। इसी दौरान घर के दरवाजा के बाहर से आवाज आई कि “घर में कोई है” जिसे सुन दरवाजा के पास जा देखी, दो नकाबपोश महिला लाल एवं सफेद रंग के नकाब बांध रखे थी। जिसकी कद लगभग 5 फीट रही होगी, उनके द्वारा पानी मांगने पर पीड़ित महिला घर के अंदर किचन में गई तभी दोनो नकाबपोश महिला उनके पीछे पीछे घर मे घुस आया और पीठ के दांये ओर कोई ठोस वस्तु को टीकाकर चिल्लाना मत नहीं तो ट्रिगर दबा दुंगी बोल उसे धमकाने लगी और दूसर नकाबपोश महिला अपने मोबाईल फोन से पीड़ित महिला को उनकी और उनकी पुत्री की नहाते वक्त का वीडियो दिखा तुम्हारे पास जी भी है। उसे जल्दी दे दो कहते हुए आलमारी के पास ले जा आलमारी में रखे समानों को खंगाल 02 जोड़ी सोने का इस्तेमाली पूराना मंगलसूत्र वजनी 01 तौला कीमती 30,000 रूपये और 02 जोड़ी सोने की इस्तेमाली पूरानी बाली वजनी आधा तोला कीमती 15,000 रूपये, लावा कंपनी की मोबाईल फोन जिसमें एयरटेल का सीम नं. 7869769059 सीम लगा है कीमती 3,000 रूपये,नगदी रकम 4,000 रूपये को निकाल महिला को धक्का दे जमीन में गिरा फरार हो गई।

महिला ने कहां की सोने के मंगलसूत्र और सोने की बाली को देखकर पहचान लूंगी। घटना के समय मेरी बेटी दिव्या उम्र 14 वर्ष और बेटा गौरव उम्र 11 वर्ष दोनों अपने दादा अरूण कनौज्जिया के घर गये थे।

राजहरा पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 392 का मामला पंजीबद्ध किया है और उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है ।

घर मे आलमारी की फ़ोटो नेट से नकाली गई है

Nbcindia24

You may have missed