मां का दूध बच्चे के लिए अमृत पहला दूध अवश्य पिलाएं : केशव शर्मा


हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मनाया गया स्तनपान सप्ताह

केशव शर्मा

Nbcindia24/Balod/ देवरीबंगला / महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केवटनवागांव मैं स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत है। प्रसव के पश्चात बच्चे को आधे घंटे के अंदर स्तनपान कराना चाहिए। बच्चे को मां का पहला दूध अवश्य पिलाना चाहिए। सेंटर के सीएचओ देवानंद खरे ने कहा कि बच्चे को 6 माह तक केवल स्तनपान करना चाहिए। 6 माह पश्चात ही ऊपरी आहार शुरू करें। मितानिन देवकी निषाद में स्तनपान के लगाव के चार चिन्ह बताएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा ठाकुर नरेंद्री निषाद पूराइन ठाकुर ने स्तनपान सप्ताह की आकर्षक रंगोली बनाई तथा पोस्टिक आहार का प्रदर्शन किया। उन्होंने रेडी टू ईट हरी साग भाजी टीकाकरण का महत्व समझाया। ग्रामीण महिलाओं से महिला हिंसा रोको अभियान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एएनएम मंजूलता मेश्राम, आर एच ओ नरेंद्र कुमार सलामे, मितानिन भगवती विश्वकर्मा, किनेश्वरी निषाद, टिकेश्वरी पटेल, शिशुवती चंद्रकला, जीतूबाई, बुद्धेश्वरी, भारती ठाकुर, कामिनीबाई, ईश्वरी बाई, उषा निषाद, हेमलता, अनीता, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Nbcindia24

You may have missed