
Nbcindia24/रायपुर/ महासमुंद – शराब के नशे मे स्वयं को IPS अधिकारी बताना दो युवकों की भारी पड़ गया, रायपुर के दो युवक को पटेवा में गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपी हाईवे पेट्रोलिंग में लगे पुलिस जवान और 112 की टीम के साथ रात्रि गश्ती के दौरान दुर्व्यवहार करते हुए दोनों आरोपी अपने आप को आईपीएस बदला रौब दिखाया था, आरोपी सेवकराम – 28 वर्ष , अंशु द्विवेदी – 35 वर्ष , को नकली IPS अधिकारी बनने के चलते पटेवा पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कर रही कार्रवाई में जुटी हुई है ।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान