गरीब एवं मध्यम वर्गीय किसानों को देसी चूजा वितरण कर दिया गया प्रशिक्षण।

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा आज बालोद और गुंडरदेही ब्लाक के 12 गाँव में मुर्गी पालन के लिए 12 गांव से गरीब एवं मध्यम वर्गीय किसानों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया साथ ही मुर्गियों में होने वाली बीमारियों, टीकाकरण व रखरखाव के बारे में चर्चा कर जानकारी दी गई। मुर्गी पालन हेतु 60 किसानो को 100 नग देसी चूजा, मुर्गी दाना, दवाई , बर्तन , टिका प्रदान किया गया। ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ मुर्गी पालन की उन्नत तकनीको के बारे में जान कार्य कर सके।

यह योजना बालोद के 12 गांव लाटाबोड़, टेकापार, बेलमांड, मोंगरी, सलोनी, पैरी, पर्रेगुड़ा, करहीबदर, जमरूवा, जगतरा, बी जमगांव, देवारभाट में कार्यरत है।

ट्रेनिंग में परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह यादव, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट शाहनवाज मंसूरी, दिलीप साहू एवम विलेज कोऑर्डिनेटर ने अपनी भागीदारी निभाई परियोजना की ओर से शाहनवाज मंसूरी ने किसानों को प्रशिक्षण दिया ।

प्रेस विज्ञप्ति

Nbcindia24

You may have missed