राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से किसानों को मिलेगा लाभ:- अशोक बाम्बेश्वर

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की घोषणा के बाद दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं कांग्रेस जनों ने इसका स्वागत किया है अध्यक्ष ने कहां की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश की जनता और किसानों के हित में लगातार बेहतर काम कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा प्रदेश की जनता भी कर रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण विकास कृषि मजदूर योजना की घोषणा की है जिससे ग्रामीण अंचल के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रतिवर्ष ₹6000 की आर्थिक मदद देगी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत यह राशि सीधे मजदूरों के बैंक खातों में भेजी जाएगी सरकार की इस योजना से लगभग 10 लाख से ज्यादा मजदूरों को फायदा मिलेगा

इसके पूर्व भी प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ , किसानों का कर्जा माफ ,15000 शिक्षक भर्ती, राजीव गांधी किसान न्याय योजना ,गोधन न्याय योजना, आदि योजनाओं से प्रदेश के किसानों एवं अन्य परिवारो को फायदा पहुंचाया जा चूका है ।और इन योजनाओं से लाखों परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है । हम कांग्रेस जन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय कल्याणकारी योजना का स्वागत करते हैं एवं आभार व्यक्त करते हैं ।

प्रेस विज्ञप्ति

Nbcindia24

You may have missed