झीरम घाटी हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की नगर कांग्रेसियों ने मनाई गई जयंती।

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देशानुसार तथा केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के नेतृत्व में आज शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक शहीद उदय मुदलियार जी की जयंती मनाई गई इस दौरान सर्वप्रथम मुदलियार जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाल उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बतलाया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उदय मुदलियार की गिनती पार्टी के दिग्गज नेताओं में की जाती थी वे झीरम घाटी हमले में शहीद हुए थे उदय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव सीट से दो बार विधायक रहे चुके हैं 1956 में जन्में उदय मुदलियार छात्र आंदोलन से राजनीति में प्रवेश किए और उनकी छवि कांग्रेस के प्रखर राजनीतिक नेताओं में से एक थी। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के चुनावी क्षेत्र राजनांदगांव से राजनीति करने वाले उदय मुदलियार ने 1998 और वर्ष 2003 में विधानसभा का चुनाव जीता। 2008 में वे रमन सिंह से चुनाव हार गए थे। 

कार्यक्रम का संचालन विवेक मसीह व आभार प्रदर्शन काशीराम निषाद ने किया।

इस अवसर पर मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जिला महामंत्री रतिराम कोसमा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद,ब्लॉक उपाध्यक्ष जसपाल भाटिया,अजय छाजेड़,अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मुमताज़ कुरैशी, ब्लॉक महामंत्री प्रवीण शर्मा, राधे मंडावी, श्रीनिवास राव,हरिश खस कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया, सयुक्त महामंत्री रूबी एंथोनी, जितेन्द्र मेश्राम,जागेश्वर गन्धर्व, अर्जुन यादव,सचिव फ्रांसिस कोलीन,विनय बलवीर,सयुक्त सचिव विल्सन मैथ्यू,तरणजीत सिंह,डोमेंद्र सावलकर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष नितेश बाम्बेश्वर,मीडिया प्रभारी प्रदीप सहारे, राकेश बेहरा,हासिम कुरैशी,लिनेश बंसोड गौरी शंकर पिपरे,जतिन गुप्ता, रवि राव,शुभम, सोनू वर्मा, रवि भारद्वाज, करन साहू,विवेक पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed