जुआ फड़ में दबिश 17 जुआरी गिरफ्तार. पुलिस की कार्यवाही जारी।

Nbcindia24/भिलाई/ अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए आज उतई पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश देकर 17 जोड़ियों को हिरासत में लिया है वही पुलिस ने जुआरियों के पास से ₹1 लाख 87 हजार नगद सहित जुआरियो के मोबाइल और वाहन को भी जब्त किया हैं, बतलाया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए जुआरी उतई , दुर्ग भिलाई आसपास के लोग है जो उतई में एक घर के पास जुआ खेल रहे थे बहरहाल उतई पुलिस जुआ एक्ट 13 क के तहत कार्यवाही में जुटी हुई है।

Nbcindia24

You may have missed