Nbcindia24/धमतरी जिले के भखारा में शुक्रवार शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. बियासी के लिए गए किसान के विद्युत तार टूटने के बाद करंट की चपेट में आने से अपने दो बैल सहित मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम 62 वर्ष पिता धरम साहू शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोलियरी रोड अपने खेत में बियासी के लिए गया हुआ था…खेत मे काम करते वक्त शाम लगभग 4:30 बजे अचानक वहां से गुजर रहे 440 वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा….तार में प्रवाहित करंट की चपेट में किसान और बैल आ गए….आसपास के लोगों ने जब इनको छटपटाते देखा तो सूचना देकर लाइट बंद कराई गई…तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी…इधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजने की तैयारी कर रहे है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद