
Nbcindia24/धमतरी जिले के भखारा में शुक्रवार शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. बियासी के लिए गए किसान के विद्युत तार टूटने के बाद करंट की चपेट में आने से अपने दो बैल सहित मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम 62 वर्ष पिता धरम साहू शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोलियरी रोड अपने खेत में बियासी के लिए गया हुआ था…खेत मे काम करते वक्त शाम लगभग 4:30 बजे अचानक वहां से गुजर रहे 440 वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा….तार में प्रवाहित करंट की चपेट में किसान और बैल आ गए….आसपास के लोगों ने जब इनको छटपटाते देखा तो सूचना देकर लाइट बंद कराई गई…तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी…इधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजने की तैयारी कर रहे है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान