Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

आरोपी ने अपने खाते में अस्सी लाख रूपये जमा कराये थे ।

Nbcindia24/Balod/ बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाना में प्रार्थी उत्तरा सार्वा पति राजकुमार सार्वा निवासी वार्ड क .19 द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया था की उसे एवं हेमिन रजक , तबस्सुम कुरैशी , श्रीमती महेश्वरी सिन्हा , दिप्तीलता रामटेके , चन्द्रिका निर्मलकर , मालती सावलकर सरिता मेश्राम आदि से मोबाईल नंबर 8889768773 के धारक अशोक सुपरवायजर पांडे उर्फ महेन्द्र तिवारी पिता शेषमणि तिवारी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में के पद पर नियुक्ति कराने उपरोक्त सभी पीडिताओं से कुल 22,30,000 रूपये विभिन्न खातों में जमा कराकर नौकरी नहीं लगाये जाने पर अप.क. 522/2020 धारा 420 भादवि कायम करायी थी ।

प्रकरण के विवेचना के दौरान मोबाईल धारक एवं प्रार्थीगणों द्वारा जिस खाते में रकम जमा की गई थी उस खाते का धारक की पतासाजी करने पर खाता क्रमांक 20083095168 का धारक मोहन नेगी निवासी वार्ड क . 05 नारायणपुर जिल नारायणपुर का होना पाये जाने पर आरोपी को थाना तलब कर पूछताछ किये तो ज्ञात हुआ कि खाता धारक मोहन नेगी पिता पुनाराम नेगी 14,44,300 रूपये उपरोक्त प्रार्थियों द्वारा जमा किया गया है । उसके खाते का बैंक स्टेटमेंट के अवलोकन पर उसके खाते में कुल 80,00,000 रूपये विभिन्न खातों से एवं विभिन्न तिथियों में जमा होना पाया गया है साथ ही जमा रकम को आरोपी द्वारा तत्काल अन्य खातों मे ट्रान्सफर कर देना भी पाया गया है । विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा उक्त रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जा सका है इस कारण आरोपी मोहन नेगी द्वारा अपने अन्य साथी एवं मुख्य आरोपी के साथ संपूर्ण घटना को अंजाम देना सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को आज दिनांक 30.07 . -2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश पारित किया गया है ।

प्रकरण के मुख्य आरोपी महेन्द्र तिवारी उर्फ अशोक पांडे पिता शेषमणि तिवारी को बलौदा बाजार के अन्य प्ररकणों में गिरफ्तार होने की सूचना पर उसे थाना राजहरा लाकर न्यायालय में पेश करने हेतु माननीय न्यायालय से प्राडक्शन वारट जारी करवाया गया है जिस न्यायालय द्वारा नियत तिथि को लाकर न्यायालय पेश किया जाना है । प्रकरण में और भी आरोपी नामित है जिनकी गिरफ्तारी हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । खाते में कुल

Nbcindia24

Related Post

You Missed