
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान प्रदेश है जहां अधिकांश किसान धान की फसलों पर ही निर्भर रखता हैं वर्तमान समय में कृषि कार्य जोर-शोर से चल रहा है लेकिन किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत खाद की कमी बनी हुई है और यह समस्या कोई बालोद जिला बस में ही नहीं बनी है बल्कि प्रदेश के कई जिलों में यह समस्या विगत कई दिनों से बनी हुई है किसान लगातार समिति के चक्कर लगा रहे हैं परंतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में और नही जरूरत के खाद उपलब्ध हो पा रहे हैं।

जिसे देखते हुए बालोद जिले के डौंडी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 के सदस्य संजय बैस अनुभागीय अधिकारी राजहरा के नाम दल्ली राजहरा तहसीलदार विनय देवांगन को कुसुमकसा सेवा सहकारी समिति में शीघ्र खाद का व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञपान सौप तहसीलदार से चर्चा कर बतलाया कि कुसुमकासा समिति के अंदर 30 गांव पड़ता है और किसान अपने कृषि कार्य में जोर शोर से लगा हुआ है और उन्हें अपने खेतों में बियासी करने लिए खाद की आवश्यकता है जिन्हें जल्द उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा मांग पूरी नही होने की स्थिति किसानों के साथ सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन करने की
इस मौके पर जनपद सदस्य संजय बैस के साथ गांधी सिन्हा, पुष्पजीत बैस, बलराम, धनेंद्र, तिलक साहू उपस्तिथ थे
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान