Nbcindia24/Balod/ भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मंडल के महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा जानकारी दी गई की भाजपा किसान मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ के किसान विरोधी सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन डौंडीलोहारा बस स्टैंड में आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को 1:00 बजे किया जा रहा है राकेश द्विवेदी द्वारा समस्त भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सभी किसान भाइयों से उनके हितों की रक्षा के लिए की जा रहे आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ झूठे वादे एवं छल पूर्वक कांग्रेस द्वारा सत्ता प्राप्त की है उसके बाद से ही किसान मजबूर एवं असहाय हो गए हैं उनके लिए कभी सोसाइटी में खाद्य बीज उपलब्ध नहीं है तो कभी गोबर खरीदी के नाम पर प्रारंभ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी को बंद कर कर दी जाती है इसी प्रकार बीज विकास निगम द्वारा किसानों को मंडी बोर्ड द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को भी अभी तक नहीं दिया गया है रोका छेका योजना के अंतर्गत सड़कों पर घूम रहे हैं आवारा मवेशियों को भी तत्काल व्यवस्थित किया जाए जिससे हो रही सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके इसी प्रकार किसानों को मोटर पंप के लिए मुफ्त बिजली का आश्वासन देने वाली सरकार द्वारा बिजली कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद करा जाए क्योंकि किसान मौसम की मार के साथ-साथ बिजली कटौती के कारण खेतों मेंआवश्यक पानी नहीं दे पा रहे हैं जिससे उनकी फसल खराब होने की चिंता सता रही है बालोद में स्थापित एकमात्र शक्कर कारखाने के लिए गन्ना उत्पादक किसानों का रकबा बढ़ाए जाने के साथ जिले में स्थापित गौठान समितियों द्वारा मिट्टी युक्त कंपोस्ट खाद का निर्माण करने वाली सोसाइटी कारवाई किया जाए सोसाइटी से मिलने वाले कंपोस्ट खाद की अनिवार्यता को तत्काल खत्म करें इन्हीं किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर भाजपा की किसान मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज किया जा रहा है मंडल महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा विधानसभा के समस्त किसान भाइयों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आज दोपहर 1:00 बजे धरना स्थल डौंडीलोहारा बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है
राज्य सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तर पर आज भाजपा का हल्ला बोल।
Nbcindia24
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री