Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । स्थानी बीएसपी ओपन एयर थिएटर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने वजन उठाकर मेडल हासिल किया । शहीद वीर नारायण सिंह व्यामशाला के तत्वधान में आयोजित 18 वी सीनियर छत्तीसगढ़ स्तरीय वेट लिफ्टिंग स्पर्धा के दूसरे दिन मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि समाजसेवी अतुल कोचर ने मेडल पहनाकर सम्मनित किया ।

रविवार को महिला महिला वर्ग के 45 किलोग्राम वर्ग समूह में वीना ठाकुर राजहरा माइन्स 136 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल ,कुमकुम पटनायक रायपुर 72 किलोग्राम उठा कर सिल्वर तथा अंजलि मंडावी बालोद 60 किलोग्राम उठाकर कांस्य पदक हासिल किया । 49 किलो ग्राम वर्ग ज्ञानेश्वरी यादव राजनांदगांव 150 किलोग्राम उठा कर गोल्ड रंजना यादव राजनांदगांव 128 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर तथा भारती साहू बालोद 72 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । 55 किलोग्राम समूह में किरण पोटाई राजहरा 114 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड, रेणुका बंजारे धमतरी 113 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर तथा अंजलि सिन्हा राजनांदगांव 92 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया । पुरूष वर्ग के 55 किलोग्राम वर्ग समूह में करण लहरें रायपुर 223 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड ,विजय महेश्वरी रायपुर 220 किलोग्राम उठाकर सिल्वर तथा राजा भारती बेमेतरा 181 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया । इसी तरह 61 किलोग्राम में कोमल महेश्वरी रायपुर 210 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक, राहुल जांगड़े 207 किलोग्राम उठाकर सिल्वर तथा प्रवीण जांगड़े बेमेतरा 181 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । 67 किलोग्राम वर्ग समूह में शुभम लहरें रायपुर 258 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड, तोमन भारती बेमेतरा 195 किलोग्राम उठा कर सिलवार तथा अभिराम पांडे 151 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। इन विजेता खिलाड़ियों को नगर के समाजसेवी अतुल कोचर ने मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया श्री कोचर ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है स्वस्थ रहना है तो हमें किसी न किसी खेल में भाग लेते रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ऐसा भी दल्लीराजहरा खेल नगरी रूप में जाना जाता है यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है कम सुविधा के बाद भी यहां के खिलाड़ी किसी न किसी खेल में पदक हासिल करते आए हैं जो नगर के लिए गौरव की बात ह

Nbcindia24

Related Post

You Missed