साईकिल रैली निकाल NSUI ने किया विरोध-प्रदर्शन।

Nbcindia24/Balod/ देश में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों को लेकर आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा के निर्देश एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नरेटी के मार्गदर्शन में NSUI डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन एवं उनकी टीम केंद्र सरकार के खिलाफ दल्ली राजहरा में साइकिल रैली निकाल विरोध-प्रदर्शन किया। साइकिल रैली कि शुरुआत जैन भवन चौक से होकर मुख्य मार्ग होते हुए वापस जैन भवन चौक पहुंच खत्म किया गया ।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने हाथों में पोस्टर लेकर नारे बाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया

इस प्रदर्शन में NSUI विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव,एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,अभय, संभाग संयोजक एस निशा, आदित्य रामटेके,अकाश सिंह, नीरज साहू,तरुण देशमुख,हेमंत पटेल,निहाल उईके,मुकेश साहू कल्पना बम्बोड़े,हर्ष साहू,रौनक साहू,अमन जयसवाल,राज निर्मलकर,सुमित ,डिम्पल एवं बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

NSUI उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मोदी सरकार केवल और केवल देश के युवाओं,छात्रों ,महिलाओ का शोषण करने का काम कर रही है रोज डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस ,सरसो तेल के दामो में बेतहासा वृद्धि कर रही है जिससे गरीब से लेकर मध्यम वर्गीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है ।।

Nbcindia24

You may have missed