Breaking
Fri. Nov 14th, 2025
आरोपी मोहित सोनकर

Nbcindia24/बालोद/ जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती कर आरोपी ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया प्रार्थी के पिता द्वारा इसकी शिकायत देवरी थाने में दर्ज कराई गई जिसके 24 घंटे में ही पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया।

दरअसल 18 और 19 जून की दरम्यानी रात्रि आरोपी अपने नाबालिक दोस्त के साथ पीड़ित नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसे 19 जून की सुबह 05ः00 बजे ग्राम
भण्डेरा के किसी व्यक्ति के द्वारा फोन करके बताया गया कि उसकी बेटी मेन रोड के किनारे बैठी हुई है, उसे पूछने पर उसने अपने पिता का नाम तथा मोबाईल नंबर दिया जिससे फोन कर उनके परिजनों को सूचित किया गया जिसके बाद पीड़िता के परिजन गांव के सरपंच के साथ भंडेरा पहुंच अपनी बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी लोहारा लेजा इलाज कराया जहां उचित ईलाज के लिए जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर कर दिया गया जहां पीड़िता ने बतायी कि लगभग 10 दिन पहले उसकी सहेली की फेसबुक पर मोहित सोनकर ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था जिसे देखने के बाद पीड़ित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया इसके पश्चात आरोपी द्वारा पीड़िता से फेसबुक मैसेंजर ऐप में चैट कर उसका मोबाइल नंबर मांगा गया मोबाइल नंबर मिलने के पश्चात पीड़िता व उक्त आरोपी के बीच फोन पर बातचीत होने लगी तथा आरोपी ने पीड़िता से अच्छा दोस्ती कर लिया घटना दिनांक 18 जून के रात्रि लगभग 10:00 बजे आरोपी मोहित सोनकर पिता नोहर सोनकर उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना जिला बालोद अपने एक अन्य साथी के साथ पीड़िता के घर के सामने पहुंचकर उन्हें कॉल कर बाहर बुलाया तथा आपस में बात करते हुए पैदल थोड़ी दूर ले जाकर अचानक उसे बाइक में दो ना अपने बीच में बैठा कर ले गया तथा दुष्कर्म कर सुबह 4:30 बजे लगभग भंडारा मेन मार्ग किनारे उसे छोड़कर भाग गए प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना देवरी पुलिस आरोपी के खिलाफ 363,366(के),376(2) n,376 (घ),294,,506(b),233ipc 4,5(ठ),6 पॉस्को एक्ट 3(2)(व)sc, st act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी सहित नाबालिक दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया

Nbcindia24

Related Post

You Missed