Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा/ बालोद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कासिम कुरैशी के अनुसंशा पर एवं जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार एवं मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के अनुमोदन से आज नगर अध्यक्ष दमनदीप सिंह ने नगर अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकरणी की घोषण की जिसमे नगर के भाजपा समर्पित युवाओ को कार्यकरणी में शामिल किया गया। नगर कार्यकरणी में उपाध्यक्ष पद पर मो. लाईक, जसकरन सिंह, पीयूष लोढा, महामंत्री नियाज खान, हरमीत सिंह सैगल, कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह, मंत्री विक्टर जॉन, बादल सिंह, साजिद खान, मीडिया प्रभारी शेख मुस्ताक,सोशल मीडिया प्रभारी मनप्रीत सिंह, सोशल मीडिया सह प्रभारी मुस्तफा एवं कार्यकरणी सदस्य में रविंद्र सिंह, मो. रजा, सैफ़ुद्दीन, दीपक सिंह, अमृत सिंह, अभिषेक राव,फारूख, नफीस, आयुष, मो. कैश की नियुक्ति की गई। नगर अध्यक्ष दमनदीप सिंह ने कहा कि कार्यकरणी में भाजपा पार्टी समर्पित युवाओ को लिया गया जो एक नयी ऊर्जा के साथ संगठन के लिये कार्य कर केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे। नियुक्ति पर जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह,महामंत्री बॉबी छतवाल, उपाध्यक्ष सुजीत झा,शीतल नायक, मुश्ताक अंसारी, रामेश्वर साहू, भाजयूमो अध्यक्ष संजीव सिंह,रमेश गुज्जर,गीता मरकाम, श्रीजीत,बंटी चोपड़े एवं भाजपा पार्षदगण ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
भाजपा नगर अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा

Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा