सीआईएमए एग्जामिनेशन ऑफ लंदन से उत्तीर्ण होने वाले मध्य भारत के पहले व्यक्ति बने रतन कुमार खटवानी का दल्ली राजहरा से है नाता।

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंसी लंदन एग्जामिनेशन रतन कुमार खटवानी मध्य भारत के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने यह परीक्षा पास की है रतन कुमार खटवानी को प्रोफेशनल क्वालीफिकेशन डिग्री ग्लोबल अकाउंटेंट डिग्री से सम्मानित किया जाएगा जोकि फाइनेंस के क्षेत्र में ग्लोबल क्वालीफिकेशन रिकॉग्नाइज क्वालिफिकेशन डिग्री मानी जाती है फाइनेंस के क्षेत्र में सीआईएमए विश्व की सबसे बड़ी मैनेजमेंट अकाउंटेंसी प्रोफेशनल बॉडी है 177 देशों जैसे कि सीपीए अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और आईसी एआई आइसीएसाई इंडिया सहित विभिन्न देश।

रतन कुमार खटवानी दल्ली राजहरा के प्रतिष्ठित व्यापारी फर्म अर्जुन प्रोविजन स्टोर के संचालक तरुण कुमार खटवानी के छोटे भाई हैं दल्ली राजहरा के लिए यह विशेष गौरव की बात है इन्होंने अपना ग्रेजुएशन पंडित रविशंकरशुक्ल यूनिवर्सिटी से किया है आज फाइनेंस एरिया के एक्सपर्ट माने जाते हैं रतन खटवानी जी के पास M COM, MA(PA),FCMA, (ICAI), MBA(IIM), DFM, CS(F) सभी डिग्रियां हासिल है एवं FPM/PHD IIM की भी पढ़ाई कर रहे हैं एवं अंतिम वर्ष में है रतन खटवानी जी के दो रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। UPSC आज एग्जाम पास करके सेंट्रल गवर्नमेंट के ग्रुप ए में सर्विस में पदस्थ हैं इन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर डेप्युटी डायरेक्टर डिप्टी कमिश्नर सेंट्रल एक्साइज में व कस्टम सीजीएसटी कमिश्नरेट पदों पर रहकर अलग-अलग स्थानों रायपुर भोपाल इंदौर आदि में अपनी सेवाएं दी है वर्तमान में यह दिल्ली में ज्वाइंट डायरेक्टर इन डिपार्टमेंट ऑफ फार्मा सिटी कल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed