Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ सूरजपुर– यशोदा बाई एक ऐसा नाम जो अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में सूरजपुर जिला पंचायत के जिला पंचायत सदस्य रही लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि आज दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे कभी ऐसा भी वक्त आता है कि घर में चूल्हा तक नहीं जल पाता।

यशोदाबाई बतलाती है कि अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के दौरान कांग्रेश से सूरजपुर जिला पंचायत की सदस्य थी लेकिन आज उन्हें कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता और ना ही नेता पहचानते. हालात यह हो चला हैं कि उन्हें भीख मांग कर अपना गुजारा करना पड़ रहा कभी किसी ने दे दिया तो ठीक नही तो भुखे पेट रहना पडता है कई दिन घर मे चूल्हा नही जल पाता. यही नहीं प्रशासन के नुमाइंदों ने यशोदा बाई की राशन कार्ड को भी काट दिए हैं जिसे जुड़वाने 2 सालों से सरपंच व सचिव के चक्कर काट रहे हैं बावजूद इसके राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है. जिसके चलते शासन द्वारा मिलने वाले खाद्यान्न सामग्री भी उन्हें नहीं मिल पाता ऐसे में अब उन्हें भीख मांगकर ही जीवन यापन करना पड़ रहा है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा