निर्माणाधीन टाउन हॉल मामले में भाजपा मंडल महामंत्री ने कलेक्टर के सौपा ज्ञापन।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। बालोद जिले के दल्ली राजहरा नगर पालिका अंतर्गत लगभग 30 से 40 लाख रुपये की लागत से बने टाउन हॉल को तोड़े जाने की शिकायत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मनोज दुबे ने जिला कलेक्टर से की है साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत नगरी निकाय मंत्री के अलावा अन्य विभागों में भी की है शिकायत पत्र में श्री दुबे ने कहा है कि दल्ली राजहरा नगर पालिका द्वारा पूर्व में लगभग 30 से 40 लाख रुपये की लागत से टाउन हॉल का निर्माण कराया गया था जो कि पैसे के अभाव में ठेकेदार द्वारा पूर्ण नही किया था और अधूरा निर्माण हुवा था ।

दुबे ने बतलाया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी द्वारा नगरीय निकायों को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई तो इस अधूरे टाउन हाल के निर्माण को पूर्ण कराने हेतु उस समय के कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष काशी राम निषाद द्वारा शाशन द्वारा अधिकृत आर्किटेक्ट से नगर पालिका के उक्त टाउन हॉल को पूर्ण कराने हेतु अपूर्ण टाउनहाल को दिखाकर प्राकलन बनवाया गया था
जिसपर अपूर्ण टाउनहाल को पूर्ण करने लगभग 78 लाख का प्राकलन तैयार किया था उसके उपरांत नगर पालिका द्वारा सक्षम अधिकारी से इसकी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति लेकर अधूरे टाउन हाल को पूर्ण करने हेतु नगर पालिका सब इंजीनियर द्वारा online निविदा डाली गई |

दुबे ने निविदा खुलने के बाद नगर पालिका के उसी सब इंजीनियर द्वारा उक्त टाउन हॉल को जर्जर घोषित कर उसके आधे हिस्से को गिरा कर उस पर लगे ट्रस ओर खिड़की दरवाजो को कबाड़ी में बेचने का आरोप लगाते हुए संसोधित प्राकलन बना उसी स्थान पर 78 लाख की लागत से नवीन भवन का निर्माण होने की बात कही।

महामंत्री पिंटू दुबे ने मामले में कई गंभीर आरोप लगा अलग-अलग बिंदुओं में उच्च स्तरीय जांच कर शासन को नुकशान पहुचाने वाले सम्बंधित अधिकारियों से वशूली कार्यवाही करने के मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा।

Nbcindia24

You may have missed