दंतेवाड़ा @ धनतेरस के शुभ अवसर पर दंतेवाड़ा पुलिस ने नागरिकों को बड़ी सौगात दी। जिले में आयोजित कार्यक्रम “इया आपलो सामान निया” के तहत आम नागरिकों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए गए।पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गुम मोबाइल तलाश अभियान के अंतर्गत कुल 107 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपए है, उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भापुसे.) एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।गुम मोबाइल फोन न केवल दंतेवाड़ा जिले से बल्कि ओडिशा राज्य, जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर एवं कोंडागांव जैसे पड़ोसी जिलों से भी बरामद किए गए।
सायबर सुरक्षा के लिए दंतेवाड़ा पुलिस की पहल….
आम नागरिकों की सुविधा के लिए पुलिस ने सायबर हेल्पलाइन नंबर 9479151665 जारी किया है। इसके साथ ही नागरिक भारत सरकार के 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime@gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।‘सायबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा’ नाम से एक व्हाट्सएप अकाउंट भी बनाया गया है, जहां शिकायतें सीधे दर्ज की जा सकती हैं। शिकायत मिलने पर व्हाट्सएप के माध्यम से एकनॉलेजमेंट नंबर भी प्रदान किया जाएगा।सायबर जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस ने ‘सायबर संगवारी दंतेवाड़ा’ नामक व्हाट्सएप चैनल भी प्रारंभ किया है, जिसमें प्रतिदिन सायबर अपराध से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
पुलिस का संदेश — “सुरक्षा ही सावधानी है, और सावधानी ही सायबर अपराध से बचाव है”
यदि किसी नागरिक को अनजान कॉल, संदिग्ध व्हाट्सएप संदेश, लिंक या बैंक/सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत सायबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा (9479151665) से संपर्क करें।दंतेवाड़ा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जागरूक रहें, सावधान रहें और सायबर अपराध से खुद को सुरक्षित रखें।

