गरियाबंद @ जिले में भी नक्सलवाद खात्मे की ओर.मैनपुर, नूवापाड़ा, सीतानदी एरिया कमिटी के नक्सल सदस्यों ने पुलिस से किया सम्पर्क.गरियाबंद से नक्सल आंदोलन में फाइनल ब्रेकडाउन.उदंती एरिया कमेटी ने दिवाली के शुभ मुहूर्त पर सशस्त्र संघर्ष को हमेशा के लिए विराम देने का ऐलान किया है.

सूत्रों के मुताबिक 20 अक्टूबर को कमेटी अपने सभी साथियों के साथ हथियारों सहित आत्मसमर्पण करने की तैयारी में है, ताकि नई जिंदगी की शुरुआत की जा सके.बताया जा रहा है, कि सोनू दादा और रूपेश के आत्मसमर्पण के बाद से ही आंदोलन कमजोर पड़ा था, फोर्स के बढ़ते दबाव और रणनीतिक चूक के चलते सशस्त्र क्रांति अब असंभव मानी जा रही है.उदंती कमेटी ने गोबरा, सीनापाली और सीतानदी यूनिटों से भावुक अपील की है, कि वे भी देर न करें और मुख्यधारा में लौट आएं.
एसपी निखिल राखेचा ने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा यह गरियाबंद में स्थायी शांति की शुरुआत है, बाकी नक्सलियों के लिए भी अब पुनर्वास के दरवाजे खुले हैं.

