रायपुर/समोदा @ नगर पंचायत क्षेत्र के गौठानों में लगातार हो रही गायों की मृत्यु के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। गायों की लगातार हो रही मौतों के हालात का जायज़ा लेने के लिए कांग्रेस नेता एवं जांच समिति के संयोजक विकास उपाध्याय यहाँ पहुँचे और स्थल पर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौठानों में न तो गायों के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध है और न ही उनके रहने की उचित व्यवस्था। अव्यवस्था और लापरवाही के कारण कई गायों की मौत हो चुकी है। विकास उपाध्याय ने कहा कि यह केवल गौ-वंश के जीवन से खिलवाड़ नहीं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ भी धोखा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले की गहन जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही कॉंग्रेस समिति के सदस्य प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद छाया वर्मा,उधो राम वर्मा ,कन्हैया अग्रवाल,आरंग ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहूजी जनपद सदस्य संजय चेलक ,खिलेश देवांगन ,राजेश बारले पार्षद प्रतिनिधि शोभा साहू, पार्षद सत्येंद्र चेलक , पार्षद देवेन्द्र साहू पार्षदप्रतिनिधि लेखू साहू जी पार्षदप्रतिनिधि ईश्वर साहू ,पार्षद प्रतिनिधि जगदीश साहू समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

