मंत्री अनिला भेड़िया के हाथों नंद घर प्रोजेक्टर का हुआ उद्घाटन, क्या है नंद घर…?

Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज– ग्राम-मालीघोरी में वेदांत ग्रुप के नंद घर प्रोजेक्ट के उदघाटन समारोह एवं वजन त्योहार-2021 के शुभारंभ समारोह में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री अनिला भेड़िया


मान. केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी ने वेदांत ग्रुप के द्वारा सीएसआर मद से चलाए जा रहे नंद घर प्रोजेक्ट का सराहना किया। उक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत बालोद जिले के 25 आंगनबाड़ी केंद्रों में नंद घर प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।

06 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को कुपोषण एवं एनीमिया तथा 15 से 49 वर्ष आयु के महिलाओ को एनीमिया से मुक्त कराने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को जन सहयोग एवं जनभागीदारी से प्रारंभ किया गया था जिसे अब मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को नाम से संचालित किया जा रहा। महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और किशोरियों को सुपोषित करने अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री अनिला भेड़िया

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर जी,उपाध्यक्ष संगीता नायर जी,मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा जी,जिला पंचायत सदस्य होरिलाल रावटे जी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भोलाराम देशमुख जी,वरिष्ठ कांग्रेसी हस्तीमल सांखला जी,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू जी,प्रकाश शर्मा जी,डामेश्वर देशमुख जी,डोमेन्द्र पाटिल जी,ग्राम के पंच-सरपंच गण, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारी गण और गांव के नागरिक मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed